BlogWind

blogwind

बागेश्वरधाम-Bageshwar Dham

बागेश्वरधाम(Bageshwar Dham)

Bageshwar Dham
Bageshwar Balaji

(Bageshwar Dham) कुछ वक्त से हम श्री बागेश्वर सरकार के सिद्ध स्थान के बारे में सुन रहे हैं वहां की चमत्कारी महिमा आज देश विदेश में फैली है पंडित जी द्वारा लोगों के मन की बात जान ली जाती है ! आज जिस तरह बागेश्वर धाम की महिमा चारों ओर फैली है ऐसे में आपके मन में यह सवाल ज़रूर आते होंगे कि बागेश्वरधाम कहां स्थित है ? बागेश्वर धाम का इतिहास क्या है ? यह मंदिर कितने वर्ष पुराना हैं ? कौन है श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ?

जानिए केदारनाथ के बारे मे !

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कैसे जान लेते हैं मन की बात ? क्या है चमत्कार ? जो लोग यहां  आते हैं ठीक हो जाते हैं ऐसे कई प्रश्न हैं जो आपके मन में आते होंगे तो आइए जानते हैं कि बागेश्वरधाम सरकार से जुड़े इन प्रश्नों के उत्तर को !

बागेश्वरधाम सरकार कहाँ स्थित है ?

बागेश्वर धाम सरकार  मध्य प्रदेश  के छतरपुर (Bageshwar Dham Chhatarpur, MP) का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता है यहाँ पर श्री हनुमान जी महाराज का, श्री बागेश्वर धाम सरकार का पवित्र मंदिर है यहाँ पर श्रद्धालु इन्हें बागेश्वर बालाजी के नाम से जानते हैं |यहाँ पर जो भी श्रद्धालु आते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है |

सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर में जाना होगा, उसके बाद वहाँ से 35 किलोमीटर की दूरी पर खजुराहो के पन्ना रोड पर एक गंज नाम का छोटा सा कस्बा स्थित है वहां से आपको लगभग 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर गड़ा गाँव स्थित है, तथा गड़ा गांव में ही bageshwar dham sarkar सरकार का पवित्र मंदिर है |

bageshwar balaji

बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham) का इतिहास क्या है ?

बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham) भूत भवन महादेव गड़ा में स्थित है लोगों का मनाना है कि  यह चंदेल कालीन सिद्ध पीठ है अब मंदिर कितने वर्ष पुराना है इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिलता, परंतु सन 1986 में ग्रामवासियों द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था |

उसके बाद सन 1987 में ग्राम गड़ा के बाबा सेतु लाल जी महाराज उर्फ भगवान दास जी महाराज  निर्मोही अखाड़ा चित्रकूट से दीक्षा प्राप्त करके बागेश्वरधाम पहुंचे थे | इसके बाद सन 1990 में एक विशाल यज्ञ का आयोजन कराया गया, इसके बाद से यह बागेश्वर धाम धीरे-धीरे चर्चित हो गया |

भगवान दास जी महाराज पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दादा जी थे | यह एक अच्छे विद्वान भी थे | पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपने दादा जी को अपना गुरु मानते थे, उन्होंने इन्हें रामायण और भगवतगीता का अध्ययन करना सिखाया था |

वर्तमान में भी बालाजी सरकार के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन है ?

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान में बागेश्वर में बालाजी सरकार के महाराज के श्री पंडित है | श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव गड़ा मे हुआ था | पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बचपन से ही धीर और दयालु थे | पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म  एक सामान्य परिवार मे हुआ था |

उनके पिताजी  का नाम कृपाल गर्ग था, उनकी माताजी का नाम सरोज गर्ग है, उनके दादाजी का नाम भगवान दास गर्ग था, धीरेंद्र शास्त्री जी के दादाजी एक अच्छे विद्वान थे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 9 साल की उम्र से ही बागेश्वर बालाजी सरकार की सेवा करना शुरू कर दिया था उनसे पहले उनके दादाजी बालाजी सरकार का दरबार चलाते थे |

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कैसे जान लेते हैं मन की बात ?

Dhirendra Krishna Shastri
Pandit Shri Dhirendra krishna Shastri

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी 12 साल की उम्र से ही हनुमान जी महाराज की कृपा से भगवत गीता का प्रवचन देने लगे थे और वही बालाजी सरकार के दरबार में ही साधना करते थे | इसी साधना का उन पर ऐसा असर हुआ कि बालाजी सरकार की कृपा से उन्हें अनेकों सिद्धियाँ  प्राप्त हुई और इन्हीं सिद्धियों के चलते इन्होंने लोगों के दुखों को दूर करना शुरू कर दिया, भगवतकथा का अध्ययन करना उन्होंने अपने दादाजी से सीखा था वे अपने दादाजी को ही अपना गुरु मानते थे |

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कहते है कि  बालाजी और हमारे दादा जी की महिमा है जो आज हम उनकी कृपा से लोगों के दुखों को जान लेते हैं और उनका निवारण करते हैं अत: कहते है कि बागेश्वर बालाजी की कृपा सब पर हमेशा बनी रहे

Who is the baba of Bageshwar Dham?

Bageshwar Dham MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ महीनों से अपने प्रवचन और विचारों के चलते काफी चर्चा में हैं. इस युवा कथा वाचक को लोग चमत्कारी बाबा के नाम से भी बुलाते हैं. बागेश्वर धाम महाराज के भक्त भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैले हुए हैं.

Where is Bageshwar Dham now?

बागेश्वर धाम सरकार  मध्य प्रदेश  के छतरपुर का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता है

Why is Bageshwar Dham famous?

वह भगवान हनुमान की महानता और कार्यों से संबंधित एक बचन हनुमान कथा सुना रहे थे। वह अक्सर धार्मिक ग्रंथों का पाठ करते हैं और उनके पाठ के माध्यम से ही उन्हें प्रसिद्धि मिली। 26 वर्षीय बाबा के ‘दिव्य दरबार’ और ‘कथा-वचन’ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वायरल हो गए।

Chhatarpur to Bageshwar Dham distance?

(Bageshwar Dham Chhatarpur)बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर रेलवे स्टेशन से 25 किमी दूर है।

hanuman chalisa-श्री हनुमान चालीसा